बोकारो: BSL CSR के तहत बोकारो स्टील प्रबंधन (Bokaro Steel Management) ने राष्ट्रीय साइकिलिंग कोचिंग कैंप सह चयन ट्रायल HOWSC-2023 का शुभारंभ बोकारो स्टील सिटी लेक रोड से किया।
इसमें ओलंपिक के Regional Director सतवीर सिंह सहोता की देखरेख में 21 राज्यों के 176 एथलीट (मंदबुद्धि) शामिल हुए। यह 24 जुलाई तक चलेगा।
इस चयन प्रतियोगिता में 24 खिलाड़ियों का चयन 2023 में बर्लिन (Berlin) में होने वाले ओलंपिक (Olympics) के लिए किया जाएगा।
सभी एथलीट को दी शुभकामनायें
मौके पर BSL के Director In Charge अमरेंदु प्रकाश, DC कुलदीप चौधरी, Police Officer चंदन झा, Circle Officer दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला प्रशासन एवं बीएसएल प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
BSL निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश, DC कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा समेत अन्य ने गुब्बारा उड़ाकर और झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी एथलीट (Athlete) का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।