हजारीबाग के युवक की प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

बोकारो: गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) आशीष खाखा ने एक Press Conference कर कहा कि बीते 8 अगस्त को महुआटांड़ थाना क्षेत्र के टीका हारा के जंगल के पास गड्ढे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया।

11 जुलाई को हजारीबाग जिले के चुरचू ग्राम पोटमो निवासी संतोष मरांडी महुआडांड़ थाना आकर शव (Dead Body) की शिनाख्त छोटे भाई संजय मरांडी के रूप में किया।

महुआटांड़ पुलिस ने संतोष मरांडी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर जांच पड़ताल (Investigation) में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

छोली का संजय मरांडी के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस ने 12 अगस्त को तकनीकी शाखा की मदद से ग्राम टीकाहरा चटनिया बूटन हांसदा के घर पहुंची व पूछताछ की।

बताया कि उसकी पत्नी सुनीता देवी उर्फ छोली का प्रेम प्रसंग (Love affairs) संजय मरांडी के साथ चल रहा था। बताया कि 7 अगस्त को संजय मरांडी बूटन हांसदा की पत्नी सुनीता देवी से मिलने आया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article