बोकारो पुलिस ने चोरी कांड का किया उद्भेदन, गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

बोकारो: चास थाना पुलिस (Chas Thana Police) ने चोरी के एक मामले का खुलासा किया हैं। चास इंस्पेक्टर मो. रुस्तम (Chas Inspector Mohd. Rustom) ने प्रेस वार्ता में बताया कि 28 जुलाई की रात में सोलागीडीह में महादेव साव के घर से डेढ़ लाख नकदी एवं सोने चांदी के Jewelery चोरी हो गए थे।

 चोरी किए ज्वेलरी को बरामद किया गया

इस संबंध में पीड़ित के लिखित Application पर अप्राथमिकी अभियुक्त करन कुमार निवासी सोलागीडीह को गिरफ्तार (Arreste) किया गया है। उसकी निशान देही पर उसके घर से कांड में चोरी गये कुछ ज्वेलरी (Jewelery ) को बरामद किया गया है।

Share This Article