सिमडेगा: पाकरटांड पुलिस (Pakartand Police) ने मंगलवार की सुबह रामरेखा घाटी (Ramrekha Valley) के जंगल से एक युक्ती का शव (Deadbody) बरामद किया है।
शव की पहचान काफी देर तक नहीं हो पाई जिसे पुलिस अपने कब्जे में ली और जांच पड़ताल करते रहे।
इधर जांच के दौरान शव की पहचान कुलकेरा (Kulkera) पंचायत के मंगरपानी निवासी रामचरण कच्छप की पुत्री मंगली कुमारी के रूप में हुई। वही इधर इस मामले में आरोपी स्वयं पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) किया।
हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका
Surrender करने के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने बताया कि महज कुछ ही दिन पूर्व उससे दोस्ती हुई थी और प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था।
किसी बात को लेकर रामरेखा घाटी (Ramrekha Valley) में विवाद हुआ।
जिसके बाद गुस्से में आकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या (Murder) कर शव को झाड़ियों में फेंक कर धाना पर आकर खुद को आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया तथा शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा (Sadar Hospital Simdega) भेज दिया। इधर आरोपी युक्क की पहचान जॉन मसीह के रूप में हुई।