पलामू: प्यार में चाहे नौबत जो आए, आत्महत्या (Suicide) का कदम दुखद ही नहीं प्यार की कमजोरी को भी झलकता है।
दुख चाहे जितना भी हो, जहां नहीं छोड़ देना चाहिए, जिंदगी समाप्त नहीं की जानी चाहिए, मगर पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने ऐसा कर डाला।
उसने अपने प्यार में मिली पीड़ा को 3 पन्नों में बयां करते हुए अपनी जान दे दी।
शनिवार को स्थानीय बाजार (Local Market) क्षेत्र के एक कमरे से इस उदय कुमार गुप्ता नाम के युवक की डेड बॉडी (Dead Body) बरामद की है।
‘… बहुत रुलाया और मेरी लाइफ खराब कर दी’
पुलिस को मौके से एक Suicide Note मिला है। Suicide Note में एक लड़की का जिक्र है, जिसके साथ प्यार के बारे में उदय कुमार गुप्ता ने पूरी दास्तान लिखी है।
लिखा है- ‘मुझसे कोई गलती हुई होगी तो माफ कर दीजिएगा, आपने FB और Whatsapp पर बहुत रुलाया और मेरी लाइफ खराब कर दी।’
‘2 वर्ष 5 माह 4 दिन हो गए और आप मेरी फीलिंग के साथ…’
उदय ने आगे Suicide Note में लिखा है, ‘मैं आपसे और अपनी बेटी से बेहद प्यार करता हूं। बेटी के साथ खेल लेता था और आपको देखकर खुश हो जाता था।
आप दो दिनों से बात नहीं कर रही हैं और भाग जा रही हैं।
मैसेज (Message) का कोई जवाब भी नहीं दे रही हैं। जब आपको प्यार नहीं करना था, तो मुझे प्यार में क्यों लाया, 2 वर्ष, 5 महीने, 4 दिन हो गए और आप मेरी फीलिंग (Feeling) के साथ खेलती रहीं।
‘लगता है मेरे नसीब में लक्ष्मी का प्यार नहीं’
Suicide Note में इस बात का भी जिक्र है कि इस प्यार के बारे में उदय के परिजनों को भी जानकारी थी। उदय ने लिखा है कि वह अपनी बहन के लिए अभी बहुत रोया है और बहन के लिए छठ भी किया था।
लिखा है कि मां मैं बहुत रोता हूं, पहले तो बहन के लिए रोता था, अब प्यार के लिए रोता हूं, लगता है मेरे नसीब में लक्ष्मी का प्यार नहीं है।
उदय ने अंत में लिखा है कि अच्छे से रहिएगा और मेरी प्यारी बेटी का ध्यान रखिएगा, अलविदा।
कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था उदय
छतरपुर थाना प्रभारी (Station Incharge) शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए NMCH भेज दिया गया है।
Suicide Note मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पहली नजर में आत्महत्या का मामला लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) के बाद ही सच पता चल पाएगा।
पुलिस परिजनों का लिखित आवेदन ले रही है, जिसके बाद मामले में FIR दर्ज किया जाएगा।
उदय गुप्ता छतरपुर BRC में कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) का काम करता था।
वह वहीं छतरपुर बाजार में किराए के मकान में रहता था।