Two arrested with pistol and stolen bike: चतरा टंडवा पुलिस ने दो दिनों पूर्व हुई लूट कांड (Previous Robbery Case) का उद्भेदन कर दिया है।
पुलिस ने मामले में शामिल एक लुटेर को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त कामता गांव निवासी पंकज दास का नाम शामिल हैं।
इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे की निशानी पर लूटे गए एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन सहित एक पिस्टल एवं दो चक्र गोली को बरामद किया है।
दोनों आरोपियों को अभिरक्षा के लिए चतरा जेल भेज दिया
गिरफ्तार पंकज ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के हरदाहि जंगल के समीप से अर्जुन गंझू नामक व्यक्ति से हथियार के बल पर मोटरसाईकिल की लुट की थी। इस दौरान पुलिस ने लुट से जुड़े एक अन्य मामले का भी उद्वेदन किया है।
जिसमें भी अरविंद प्रजापति नामक एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। दरअसल अरविंद शहीद चौक में मोबाईल दुकान का संचालन करता है।
जहां से लुट और चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़कर एवं अन्य जरूरी साक्ष्यो को मिटाकर लोगों के बीच बेचने का काम करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए चतरा जेल (Chatra Jail) भेज दिया है ।