Theft attempt in Ranchi church: बरियातू रोड स्थित Seventh Day Adventist Church में अपराधियों ने चोरी (Robbery) करने का प्रयास किया।
इस दौरान अपराधियों ने चर्च में रखे कई कीमती सामानों को तोड़ दिया। दानपेटी में रखे पांच-छह सौ रुपये भी ले गये। इस संबंध में चर्च के इंचार्ज Cornelius Murmu ने सदर थाना (Sadar police station) में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है।
इसमें उन्होंने कहा कि अपराधी चर्च के मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और सारा सामान को उलट-पलट कर दिया।
बाइबल, गाना की किताब आदि को भी क्षति पहुंचायी
इस दौरान चर्च के अंदर रखे माइक, कैमरा का की-बोर्ड, स्पीकर, प्रोजेक्टर, टेबल, एम्लीफायर का की-बोर्ड आदि को तहस-नहस कर दिया।
दान पेटी को तोड़ कर उसमें रखे रुपये ले गये। साथ ही बाइबल, गाना की किताब आदि को भी क्षति पहुंचायी। आरोप है कि एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। मुर्मू ने Sadar Police से मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।