रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, नेता विधायक दल आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने दिल्ली में बुधवार को एक शिष्टाचार मुलाक़ात की।
इस दौरान झारखंड के नेताओं ने इंदौर में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के अनुभव और झारखंड में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा एवं संगठन सशक्तिकरण अभियान (Organization Empowerment Campaign) के संदर्भ में जानकारी दी।
इस प्रतिनिधिमंडल (Delegation) में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, रामचंद्र सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, कालीचरण मुंडा, शशि भूषण राय, शकील अख्तर समेत कई नेता भी शामिल रहे।