Jharkhand Covid : झारखंड में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मौत, 34 एक्टिव मामले

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand Covid : झारखंड में कोरोना (Corona) के 34 सक्रिय मामलों में सबसे अधिक रांची में 14 केस सक्रिय है। राज्य के 23 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं।

वहीं कोडरमा (Koderma) से एक मरीज की मौत हुई है। गुरुवार को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से दो मरीज स्वस्थ हुए हैं।

इसके विपरीत राज्य के एक जिले से कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिर्फ रांची से दो मरीज मिले है।

इनमें से 34 सक्रिय केस है

राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 35 हजार, 274 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

राज्य में कुल दो करोड़, 18लाख, 70 हजार 266 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 34 सक्रिय केस है। कोरोना (Corona) से चार लाख, 29 हजार, 922 मरीज ठीक हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि राज्य में पांच हजार, 318 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

Share This Article