रांची: झारखंड में कोरोना (Corona) के 20 नए मरीज मिले हैं। जबकि 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं।राज्य में 133 मरीज एक्टिव (Patient active) है। इसमें सबसे अधिक 46 मरीज रांची में एक्टिव है।
मंगलवार को सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से 16 मरीज स्वस्थ (Patient healthy) हुए हैं। इसके विपरीत राज्य में कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं।
कोरोना से चार लाख, 36 हजार, 581 मरीज ठीक हुए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बोकारो से एक, पूर्वी सिंहभूम (jamshedpur) से एक, गुमला से आठ, हजारीबाग से एक, खूंटी से एक, लातेहार एक, लोहरदगा एक और रांची से छह मरीज है। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब चार लाख, 42 हजार, 44 हो चुकी है।
इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल दो करोड़, 26 लाख, 27 हजार, 528 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 133 सक्रिय केस (Active case) है। कोरोना से चार लाख, 36 हजार, 581 मरीज ठीक हुए हैं।