Whatsapp DP में धनबाद DC संदीप सिंह की तस्वीर लगाकर Fruad करने की कोशिश

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: साइबर ठगी का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। फर्जी नंबरों से लोगों को मैसेज भेज कर या तो उनके अकाउंट को हैक कर लिया जाता है या फिर उनसे OTP लेकर उनके अकाउंट (Account) में रखे सारे पैसे को चुरा लिया जाता है।

ऐसी ही एक घटना धनबाद में घटी है। जहां एक फ्रॉड ने अपने व्हाट्सएप DP में डीसी संदीप सिंह (Sandeep Singh) की तस्वीर लगाकर लोगों को मैसेज भेज कर ठगी करने का प्रयास किया है।

फर्जी व्यक्ति पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज

जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से इससे सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

फर्जी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9528765084 पर Whatsapp का इस्तेमाल कर लोगों को झांसे में फसाने की कोशिश कर रहा है।

जैसे ही उपायुक्त को इसकी सूचना मिली वैसे ही लोगों से ऐसे फर्जी संदेश, प्रलोभन व धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधान कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि उस फर्जी व्यक्ति पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएं जा चूके है।

इससे पूर्व, 22 अप्रैल 2022 को मोबाइल नंबर 7249402773 से इसी प्रकार से डीसी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर जालसाजी का प्रयास किया गया था।

Share This Article