धनबाद जेल के कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया खूब हंगामा

News Update
2 Min Read

Dhanbad jail prisoner Dies under suspicious circumstances: धनबाद जेल के एक कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Death) के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए SNMMCH में विरोध जताते हुए खूब हंगामा किया। मृत कैदी की पहचान केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर बस्ती निवासी सोबरन चौहान के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोबरन चौहान दो को दिन पहले शराब से जुड़े एक मामले में जेल भेजा गया था।

क्या है परिजनों का आरोप?

इस संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात जेल प्रशासन ने सोबरन चौहान को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

जिसकी सूचना पुलिस अधिकारियों ने रविवार सुबह में परिवार को दी। पुलिस ने परिजनों को कैदी के बीमार होने की बात कहकर अस्पताल आने को कहा था।

जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्होंने सोबरन चौहान को मृत अवस्था में पाया। जिसके बाद अस्पताल में पूछताछ करने पर परिजनों को पता चला कि सोबरन को अस्पताल में मृत स्थिति में लाया गया था। इसकी जानकारी होने पर सोबरन के परिजनों ने पुलिस और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों का कहना है कि Sobran Chauhan की मौत की उच्च स्तरीय जांच हो। जिससे पता चल सके कि 2 दिन पूर्व स्वस्थ अवस्था में गिरफ्तार हुए चौहान की मृत्यु जेल के अंदर किस परिस्थिति में हुई है।

Share This Article