District Peace Committee Meeting held: रामगढ़ जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी (Vijayadashami) का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
पूरे जिले में 140 दुर्गा पूजा समिति (Durga Puja Committee) और मुख्य चार रावण दहन समिति कार्यक्रम स्थल और पूजा पंडाल में मुस्तैद रहेंगे।
जिला प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा। यह बातें मंगलवार को जिला शांति सह निगरानी समिति की बैठक में डीसी चंदन कुमार ने कही।
DC ने कहा कि इस बार का त्योहार चुनौती पूर्ण होने वाला है। चुनावी वर्ष है और आदर्श आचार संहिता कभी भी लागू हो सकता है। ऐसे में पूजा समिति के सदस्य मानसिक तौर पर तैयार रहें।
पूजा के दौरान यदि आचार संहिता लगता है तो पूजा समितियों को राजनीतिक माहौल से खुद को दूर कर लेना होगा। पंडालों के पास Volunteers को एक रंग के ड्रेस में रहने का भी सुझाव DC ने दिया है ताकि वहां आने वाले श्रद्धालुओं और वॉलिंटियर्स के बीच फर्क साफ नजर आए।
इस दौरान DC ने प्रखंडवार पूजा समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया। समिति के सदस्यों को रोड से जगह छोड़कर पंडाल बनाने का निर्देश दिया।
वही उन्होंने सभी पूजा समितियों को अपने अपने वोलेंटियर चिन्हित कर अपने थाना को सूचित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूजा समिति के सदस्यों को आगजनी की समस्याओं से निपटने के लिए पूजा पंडाल के पास उचित मात्रा में बालू, पानी इत्यादि का प्रबंध रखने का निर्देश दिया।
DC ने लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं अतिरिक्त जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मेले के दौरान भीड़-भाड़ पर कब रखने हेतु सभी पूजा समितियों को पंडाल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश भी दिया।
साथ ही पंडाल में प्रवेश एवं निकासी हेतु महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी द्वारा बनाने का निर्देश दिया।
डीसी ने हाई कोर्ट के निर्देश पर डीजे बैन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने भड़काऊ या अश्लील गाने न बजाने हेतु शख्त निर्देश दिए।
सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी पूजा समिति सदस्यों से पंडालों में CCTV की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
किसी भी समय अनियमितता या परेशानी आने के क्रम में यथाशीघ्र जिला कंट्रोल रूम फोन संख्या – 06553 222005 में या नजदीकी पुलिस प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया।
दुर्गा पूजा की पवित्रता बनाए रखने में करें सहयोग
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक Ajay Kumar ने पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा की पवित्रता बनाए रखने में सहयोग करें।
शांति समिति के सभी सदस्यों एवं विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों से सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर प्रथम दृष्टया किसी भी हाल में उस पर विश्वास नहीं करने एवं तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी थाना व जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने एवं किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही पर्व के दौरान भीड़ भाड़ की स्थिति में बच्चों के भटकने के मद्देनजर सभी पूजा समिति के सदस्यों को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का अच्छी तरह से इस्तेमाल करने एवं आने वाले लोगों को उनके बच्चों के पॉकेट में अभिभावक के संबंधित पते व फोन नंबर डालने के प्रति जागरूक करने सहित अन्य उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी संप्रदाय के लोग त्योहार में सहयोग करें, जिससे समाज की गरिमा बनी रहे।
सुरक्षा के मद्देनजर पूजा पंडालों का होगा निरीक्षण
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी Anurag Kumar Tiwari ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर BDO और CO स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वहां लगे CCTV, रोशनी की व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था पर नजर डालेंगे।
उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी हालत में आपत्तिजनक गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर कोई संदेह होता है या कोई घटना घटती है, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस से साझा करें।
बैठक में DC और सपा के अलावा DC रोबिन टोप्पो, एसी कुमारी गीतांजलि, रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानों के प्रभारी, सभी विभागों के पदाधिकारी, पूजा समिति के सदस्य और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।