झारखंड : आकाशकिनारी बस्ती में भू-धंसान की चपेट में दर्जनों घर, स्थानीय लोगों में दहशत

News Aroma Media
3 Min Read

धनबाद: धनबाद और आसपास के इलाकों में लगातार हो रहे अवैध और असुरक्षित कोयला खनन (Illegal And Unsafe Coal Mining) ने इलाके के लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।

इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों का जीवन संकट में आ गया है। लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत इसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग (Kapasara Outsourcing) के समीप फिर से भू धंसान (landslide) हुआ है।

लगभग 50 मीटर से भी अधिक दायरे में बीती रात्रि जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई जिसमे धौड़ा वासी अजय यादव (Ajay Yadav) का घर जमींदोज हो गया। इसके बाद आसपास के लोगो ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद से धौड़ा बस्ती में रहने वाले लोग दहशत में हैं।

झारखंड : आकाशकिनारी बस्ती में भू-धंसान की चपेट में दर्जनों घर, स्थानीय लोगों में दहशत - Jharkhand: Dozens of houses in the grip of landslide in Akashkinari Basti, panic among local people

अवैध कोयला खनन के कारण लगातार हो रहा भू धंसान

धनबाद के कतरास थानाक्षेत्र के आकाश किनारी बस्ती में भी इसी तरह की घटना सामने आई है। न्यू अकाशकिनारी कोलियरी (New Akashkinari Colliery) क्षेत्र में दर्जनों लोग भू धंसान की चपेट में आ गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां तेज आवाज के साथ भू धंसान की घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग दहशत में हैं। और अब वो प्रशासन से सुरक्षित जगह पर ठिकाना देने की मांग कर रहे हैं।

उनका का आरोप है कि अवैध कोयला खनन के कारण लगातार भू धंसान हो रहा है। ऐसे में कभी भी वो लोग भी जमीन के नीचे दफन हो सकते हैं।

झारखंड : आकाशकिनारी बस्ती में भू-धंसान की चपेट में दर्जनों घर, स्थानीय लोगों में दहशत - Jharkhand: Dozens of houses in the grip of landslide in Akashkinari Basti, panic among local people

 

कोयले के अवैध खनन ने जीना मुहाल

इन इलाकों में लगातार कोयला माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से खनन की जाती है। लेकिन CISF और BCCL और ECL प्रबंधन मौन धारण किए हुए रहती है स्थानीय पुलिस भी पूरे मामले में सुस्त रहती है।

जल्द उन्हे सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए, उनके जान माल की सुरक्षा की गारंटी ली जाए लेकिन प्रबंधन के कानो में जु तक नहीं रेंगता। लोग डर के साये में जीने को विवश है। लगातार हो रही कोयले के अवैध खनन (Illegal mining) ने जीना मुहाल कर रखा है ।

Share This Article