दुमका में आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी काे जेल

News Alert
2 Min Read

दुमका: दुमका की पुलिस आदिवासी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म और हत्या (Rape and Murder) कर पेड़ में टांगने के हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को देर शाम कोर्ट में पेश किया। Court में पेशी के बाद उसे पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बताया जाता है कि आरोपित को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तार कर काठीकुंड थाना में वरीय पदाधिकारियों के उपस्थिति में पूछताछ करती रही।

पुलिस अंतिम समय तक आरोपी मुस्लिम समुदाय (Muslim community) से है या नाम बताने से कतराते रही। पुलिस पूरे मामले में दो दिनों तक चुप्पी साधे रही।

उल्लेखनीय है कि हत्यारोपी Armaan Ansari  जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिनगड़िया गांव निवासी है। वह राजमिस्त्री का काम करता था।

राजनीति दलो के दबाब में आने पर हत्या के एंगल से जांच प्रांरभ की

इसी दौरान मजदूरी कर घर परिवार चलाने वाले नाबालिग आदिवासी किशोरी को शादी के झांसे में लेकर यौन शोषण कर गर्भवती बना दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

किशोरी के शादी के इंकार पर गला दबा हत्या कर आत्महत्या (Suicide) का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया था।

मामला प्रकाश में आने और विरोधी राजनीति दलो के दबाब में आने पर हत्या के Angle से जांच प्रांरभ की। मामले में हत्या, दुष्कर्म, ST Act, POCSO ACT और साक्ष्य छुपाने के सुसंगत धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share This Article