दुमका: डीसी रविशंकर शुक्ला (DC Ravi Shankar Shukla) ने जिला अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया।
DC ने मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को व्यवस्था में अविलंब सुधार करने के साथ 15 दिन के भीतर वांछित अभिप्रमाणित प्रति नकल मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया है।
व्यवस्था में सुधार करने का आग्रह किया
जिला अधिवक्ता संघ द्वारा कुछ दिन पूर्व जिला अभिलेखागार से अभिप्रमाणित प्रति नकल निकालने में अनियमितता और अनावश्यक विलम्ब होने को लेकर शिकायत (Complaint) करते हुए व्यवस्था में सुधार करने का आग्रह किया गया था।
संघ के आवेदन के आलोक में DC रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार को संघ महासचिव राकेश कुमार के साथ बैठक कर जिला अभिलेखागार से अभिप्रमाणित प्रति नकल मिलने में हो रही समस्या से अवगत हुए।
इसके बाद DC ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मियों को व्यवस्था में अविलंब सुधार (Quick Correction) करने के सख्त निर्देश दिए।