Fake liquor Gangs: दुमका पुलिस ने नकली शराब (Fake liquor) बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार यह शराब बिहार में तस्करी के लिए तैयार की जा रही थी।
इस संबंध में दुमका SP खेरवार ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 7 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि काठीकुंड थानांतर्गत घने जंगलों में स्थित मुरगुज्जा गांव के पास मंगला देहरी के घर में अवैध शराब बनाई जा रही है।
सफेद रंग की कार तेजी से भागते हुए नजर आई
जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने रात 8:30 बजे गांव में पहुंचकर चिन्हित स्थान पर कार्रवाई की, जहां पुलिस को देखते ही एक सफेद रंग की कार तेजी से भागते हुए नजर आई।
जिसके बाद पुलिस ने मंगला देहरी के घर की घेराबंदी कर छापेमारी (Raid) की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम मंगला देहरी, उम्र 40 वर्ष, पिता लखना देहरी बताया गया है।
मंगला देहरी के घर से नकली शराब की बोतलें, विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, ढक्कन, होलोग्राम, दो सिंटेक्स टैंक, स्ट्रीट जार और शराब बनाने के अन्य उपकरण भारी मात्रा में जब्त किए गए हैं।