झारखंड : चंदा उगाही को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

News Alert
2 Min Read

गिरिडीह : बेंगाबाद बाजार में दो पक्षों के बीच चंदा उगाही को लेकर जमकर मारपीट (Fight For donation ) हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) बेंगाबाद में किया गया। बताया जाता है कि बेंगाबाद निवासी लक्ष्मी नारायण राम की दुकान पर बेंगाबाद पूजा समिति के सदस्य चंदा मांगने गये थे। आरोप है कि इस दौरान दुकानदार ने समिति के लोगों को कुछ अपशब्द बोल दिया।

परिवार के लोग उग्र हो उठे और हमला बोल दिया

इस बात की सूचना मिलते ही पूजा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह अपने सदस्यों के साथ मौके पर ही लक्ष्मी नारायण राम के दुकान पर पहुंचे ही थे कि लक्ष्मी नारायण राम और उसके परिवार के लोग उग्र हो उठे और हमला (Assault) बोल दिया।

यहां तक कि दुकान में रखे कीटनाशक दवा (Pest Control Medicine ) भी विजय सिंह पर छिड़कने लगे।

इससे दूसरा पक्ष भी उग्र हो गया। फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

बेंगाबाद पुलिस ने हमलावर आरोपी दुकानदार को गिरफ्त में लिया

इधर, बेंगाबाद पुलिस मामला थाने में पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के आवेदनों पर FIR दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गई है।

साथ ही बेंगाबाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार लक्ष्मी नारायण राम को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है, वहीं इस घटना से बेंगाबाद पुलिस ने बेंगाबाद चौक में गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही बेंगाबाद चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।

TAGGED:
Share This Article