Student Reached School with Pistol: यह वाकई चिंताजनक बात है कि 9वीं क्लास का कोई स्टूडेंट स्कूल में हथियार (Wepon) लेकर पहुंच जाए।
शुक्रवार को गढ़वा जिला मुख्यालय के चिनिया रोड स्थित Saint Paul Academy में ऐसा ही हुआ। अब DC शेखर जमुआर के निर्देश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जांच करने के लिए शनिवार को DEO ने स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर शांति और कक्षा नौवीं के वर्ग शिक्षक प्रवीण टोप्पो से पूछताछ की गई। स्कूल प्रबंधक और प्रधानाध्यापिका को Show Cause कर 24 घंटे में जवाब तलब किया गया है।
घर में 5 साल से था हथियार
पूछताछ के क्रम में क्लास टीचर बताया कि शुक्रवार को टिफिन के समय उन्हें महसूस हुआ कि स्कूल के छात्र डरे सहमे हैं। उन्हें किसी छात्र के पास कुछ होने की शंका हुई।
उसके बाद सभी बच्चों के बैग की जांच हुई। इस क्रम में 9वीं के एक छात्र के बैग में Pistol पाया गया। छात्र ने बताया कि यह पिस्टल उसके घर में पांच साल से है। गलती से पिस्टल उसके स्कूली बैग में रखा गया। उसे इसकी याद नहीं थी।