Peace Committee Meeting: चाहे कारण जो भी हो, लेकिन किसी मीटिंग (Meeting) में दो अधिकारियों का भीड़ जाना उचित नहीं है।
झारखंड में हजारीबाग के पेलावल में शुक्रवार को हुई शांति समिति की बैठक (Peace Committee Meeting) में कटकमसांडी BDO सह CO सविता सिंह और पेलावल थाना प्रभारी Shahina Parveen मैं भिड़ंत हो गई।
दोनों में जमकर कहासुनी हुई। इस वजहसे शांति समिति की मीटिंग स्थगित कर दी गई। शाम तक मामला DC नैंसी सहाय तक भी पहुंचा गया।
इस मामले में SP Arvind Kumar Singh ने कहा कि उनके पास आवेदन नहीं पहुंचा है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मामले की जांच की जाएगी और दोषी को दंडित किया जाएगा।
DC को क्या की गई है शिकायत
BDO सविता सिंह ने शांति समिति की बैठक में पेलावल थाना प्रभारी शाहिना परवीन पर असंसदीय भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया।
कहा कि शुक्रवार को शाम चार बजे से पेलावल की गदोखर पंचायत भवन में दुर्गापूजा का रूट परिर्वतन करने से संबंधित बैठक होनी थी। मुखिया Narayan Saav और शांति समिति के सदस्यों के अलावा लगभग 150 ग्रामीण मौजूद थे। बैठक में थाना प्रभारी 30 मिनट देर से आईं।
फिर BDO की बात को काटते हुए खुद बात करने लगी। जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई और कहा कि पहले मेरी बातों को सुन लीजिए। इसके बाद शाहिना ने उंगली दिखाते हुए कहा कि आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकतीं और फिर उनसे उलझ गईं। इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई।