गिरिडीह में पिस्टल की नोक पर फाइनेंस कंपनी के Executive से 1.50 लाख की लूट

News Alert
2 Min Read

गिरिडीह: वेदिका फाइनेंस कंपनी के Executive राजु कुमार राय से शुक्रवार काे दिन दहाडे़ ढाई बजे दिन में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरमाेरिया मुख्य मार्ग पर अपराधियाें ने पिस्टल का भय दिखाकर 1.50 लाख की लूट की है।

लूट घटना काे लेकर राजु कुमार राय ने मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर अपराधियाें पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

घटना के संबंध में वेदिका फाईनेंस कंपनी के एक्जीक्यूटिव राजु कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार काे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खुटवा ढाब, टडसा, बिराजुपर और बरमाेरिया से राशि कलेक्शन कर बाइक से गिरिडीह वापस जा रहा था।

इसी क्रम में बरमाेरिया मुख्य सड़क पर हीराेहाेंडा पर सवार हाेकर तीन अपराधियाें ने उसे ओवर टेक करके उसका बाइक के आगे बाइक खड़ा कर उसकी कनपट्टी में Pistol सटाकर उसकी बाइक का चाभी छीन कर उसके पास कलेक्शन राशि भरा बैग ले लिया। अपराधियाें ने कहा कि यदि तुम हल्ला कराेगे ताे तुम्हें जान से मार देंगे।

सभी अपराधी शीघ्र गिरफ्तार होंगे

उसके बैग में ATM, Power Bankऔर Mobile सहित 1.50 लाख कंपनी का कलेक्शन राशि था। जिसे अपराधियों ने लूट कर फरार हाे गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी (Station Incharge) ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। अपराधियाें काे बक्सा नहीं जाएगा। सभी अपराधी शीघ्र गिरफ्तार होंगे।

Share This Article