झारखंड में कम वर्षा को लेकर सरकार गंभीर: मंत्री हफीजुल

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री Hafeezul Hasan ने कहा कि राज्य सरकार विकास योजनाओं को लेकर गंभीर है।

इस वर्ष अच्छी बारिश (Rain) नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। वे सोमवार रात में बेंगाबाद प्रखंड के गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं (Plans) चल रही है। इन योजनाओं में शिक्षा, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं।

बैठक में विकास योजनाओं पर निर्णय लिए जाएंगे

Draupadi Murmu के राष्ट्रपति (President) बनने पर उन्होंने कहा कि झारखंड वासियों के लिए ये गर्व की बात है। वह यहां पूर्व में राज्यपाल (Governor) रह चुकी हैं।

मंत्री ने कहा कि 27 जुलाई को गिरिडीह में जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक होगी। बैठक में विकास योजनाओं (Development Plans) पर निर्णय लिए जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article