गिरिडीह पचम्बा थाना पुलिस ने छापेमारी कर 10 टन कोयला किया जब्त

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह:  सदर SDPO Anil Singh  के नेतृत्व में सोमवार की अहले सुबह पचम्बा थाना क्षेत्र के बुढवाहार तालाब और लोहपिती के करीब छापेमारी (Raid) की गई।

इस दौरान दर्जन भर कोयला लोड बाइक और बैलगाड़ी को जब्त किया गया। कई बैलगाड़ी को मौके पर ही तोड़ा गया। बैलगाड़ी और बाइक से करीब दस टन कोयला (Coal) जब्त हुआ।

कार्रवाई के क्रम में कई पुलिस जवान भी शामिल हुए

छापेमारी में दोनों जगहों से करीब दस टन कोयला जब्त किया गया है। हैरानी की बात ये रही कि सदर SDPO ने पचम्बा थाना इलाके में कोयला माफियाओं (Coal mafia) के खिलाफ छापेमारी किया।

लेकिन इसकी भनक तक पचम्बा थाना प्रभारी को नही मिली। जब जानकारी मिली तो SDPO दोनों जगहों से करीब दस टन कोयला जब्त कर और कार्रवाई पूरी कर वापस लौट चुके थे। सदर SDPO के इस कार्रवाई के क्रम में कई पुलिस जवान (Police personnel) भी शामिल हुए।

Share This Article