गोड्डा में विवाहिता को अगवा करने का आरोपी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता का अपहरण करने के मामले में Police ने आरोपित संदीप मंडल (Accused Sandeep Mandal) को गिरफ्तार (Arreste) कर शनिवार को Jail भेज दिया।

Police के अनुसार एक विवाहिता सहित दो बच्चों का तीनपहाड़ के रहने वाले संदीप मंडल ने बीते एक अगस्त को अपहरण (Kidnapped) कर लिया था।

विवाहिता के पति ने ललमटिया थाना में Application देकर पत्नी सहित दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई।

आरोपित संदीप मंडल को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल Jail दिया गया

इस बाबत थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह (Police station in-Charge Chandrashekhar Singh) ने बताया कि पीड़ित पति द्वारा दिए गए Application के आधार पर ललमटिया थाना कांड संख्या 60/2022 दर्ज कर Mobile Location के आधार पर खोजबीन की तथा परिजनों पर दबाव बनाकर विवाहिता और दोनों बच्चे को बरामद कर लिया। आरोपित संदीप मंडल को गिरफ्तार (Arreste) कर शनिवार को जेल Jail दिया गया है।

Share This Article