सरकारी अफसरों और कर्मियों को झारखंड सरकार ने क्रिसमस पर दिया यह तोहफा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य के सरकारी कर्मियों के लिए गुड न्यूज (Good news) है। राज्य के सरकारी अफसरों और कर्मियों को दिसंबर महीने की सैलरी (Salary) 22 दिसंबर से मिलनी शुरू हो जायेगी।

government gave this gift to government officers

राज्य के वित्त विभाग (Finance Department) ने बुधवार की देर शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि राज्य सरकार ने क्रिसमस को देखते हुए राज्य के सरकारी अफसरों और कर्मियों को यह तोहफा दिया है।

government gave this gift to government officers

वित्त विभाग के उप सचिव राजकिशोर खाखा ने इस संबंध में जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि क्रिसमस को देखते हुए झारखंड कोषागार संहिता 2016 के नियम 139 में निहित प्रावधानों के तहत राज्य सरकार ने फैसला किया है कि झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय और विधानसभा (Secretariat And Assembly) के अफसरों और कर्मियों को दिसंबर महीने की सैलरी 22 दिसंबर से मिल जाये।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article