6.22 lakh Cash Recovered from the Bus: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सभी जिलों में प्रशासन Alert हो गई है।
इसी बीच कल बुधवार को हजारीबाग जिले के चौपारण थाना के सामने एक संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) के दौरान महारानी बस में से 6 लाख 22 हजार 970 रुपये नकद के साथ बिहार के गया निवासी कमलेश प्रसाद शर्मा को पकड़ा गया है।
FST टीम के दंडाधिकारी प्रदीप कुमार पासवान को दे दी गई
थाना प्रभारी Anupam Prakash ने बताया कि जब्त रकम की जांच की जा रही है, यह पता लगाया जा रहा है कि यह किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।
मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों और FST टीम के दंडाधिकारी Pradeep Kumar Paswan को दे दी गई है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने झारखंड विधानसभा चुनाव को कदाचार मुक्त कराने की दिशा में सख्ती से काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।