हजारीबाग : अपराधियों ने बुधवार की रात को हजारीबाग (Hazaribagh) के लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित कल्लू चौक के पास ज्योति प्रकाश नाम के युवक को को चाकू मारकर बुरी तरह घायल (Badly Stabbed) कर दिया गया है।
इस बीच बचाव करने आए 5 लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ज्योति प्रकाश सहित पांचों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने ज्योति को रिम्स रेफर कर दिया।
अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने मारपीट करने वाले युवकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
वारदात की जानकारी मिलते ही SDPO महेश प्रजापति, सीसीआर डीएसपी सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि ज्योति प्रकाश अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी बीच कटकमसांडी बस स्टैंड (Katakamsandi Bus Stand) के पास कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और चाकू-सरिया से उस पर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाने के लिए कुछ लोग आए तो युवकों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे भी घायल हो गए।