हजारीबाग में बिजली पोल से गिरकर इलेक्ट्रिशियन की मौत

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: झुमरा शिव मंदिर के पास एक ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे बिजली मिस्त्री की गिरकर मौत (Death) हो गई। मृतक आशीष सिंह जिनगा पंचायत के ग्राम जोहनिया का निवासी था।

वह पहले कवालु विद्युत सब-स्टेशन में लाइनमैन (lineman) का कार्य करता था लेकिन विगत एक वर्ष से उसे विभाग ने कार्य से हटा दिया था।

उसके माथे पर लग गई गंभीर चोट

पोल पर चढ़कर ट्रांसफर (Transfer) ठीक करने के दौरान आसमानी बिजली के कारण तार में करंट आ गया और वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया।

इससे उसके माथे पर गंभीर चोट लग गई। उसे आनन फानन में टेम्पो से शेख बिहारी मेडिकल काॅलेज (Sheikh Bihari Medical College) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article