झारखंड : पत्नी की प्रताड़ना से घबराए पति ने पुलिस से मांगा बॉडीगार्ड, बहन से कराना चाहती है गलत काम, थाने में FIR दर्ज

News Alert
2 Min Read

धनबाद: पत्नी को पति या ससुरालवालों से प्रताड़ित होते तो अक्सर सुना जाता है, लेकिन धनबाद (Dhanbad) जिले में इसके उलट ही मामला सामने आया है। यहां पर पति ने ही पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

सदर थाने (Sadar Police Station) में इस तरह की शिकायत मिलने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

हैरानी की बात है कि पत्नी से घबराए हुए पति ने Police से सुरक्षा के लिए Bodyguard तक की मांग कर डाली है और पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि Police ने FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बहन से गलत काम कराने के लिए हजारीबाग भेजना चाहती है

मामला हीरापुर का है। माधव अपार्टमेंट के पूर्णनेंदू झा ने पत्नी संयक्ता चौधरी के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

Application में कहा गया है कि पत्नी अक्सर उन्हें प्रताड़ित करते रहती है, जिससे उनकी जिंदगी को खतरा है। इसके लिए 24 घंटे Police से उन्हे सुरक्षा चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा शिकायत में कहा कि Maa को भी पत्नी से खतरा है। वह घर में तंत्रमंत्र का अनुष्ठान करती है। पूर्णनेंदू ने कहा है कि वह बहन से गलत काम कराने के लिए हजारीबाग भेजना चाहती है।

जिसका वह हमेशा विरोध करता है। Police के मुताबिक पति-पत्नी के बीच कुछ सालों से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि मामला थाने तक पहुंच चुका है।

Share This Article