रांची: सरकारी काम (Government Work) में कोई पैसा मांगे या कोई दलाल ऐसा कहे कि पैसा लेकर काम करवा देंगे तो इसकी सूचना तुरंत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) को देनी है।
विभाग में पैसा मांगने संबंधी शिकायत मिलने के बाद निदेशालय ने यह सख्त कदम उठाया है।
निदेशालय ने जारी किया टेलीफोन नंबर
शिकायत की सूचना देने के लिए निदेशालय की ओर से टेलीफोन नंबर (Telephone Number) जारी किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर आम सूचना जारी की है।
कहा गया है कि निदेशालय के अंतर्गत संलग्न क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदाधिकारी, कर्मी या दलाल तत्वों द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए पैसे की मांग की जाती है तो दूरभाष संख्या- 0651-2400973 और 0651- 2446363 से सीधा संपर्क कर सकते हैं।
इसकी शिकायत की सूचना साक्ष्यों सहित उपलब्ध कराई जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।