जमशेदपुर: 18 अगस्त को उलीडीह थाना से 200 मीटर दूर बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india) से CBI अधिकारी बनकर 34 लाख रुपए और करीब 2.5 किलो सोना की डकैती के मामले में पुलिस Dhanbad जेल में बंद आसिफ को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
धनबाद में 6 सितंबर को मुथूट फिनकॉर्प (Muthoot Fincorp) में लूट के प्रयास के दौरान एनकाउंटर के बाद आसिफ को पकड़ा गया था।
शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद होने की वजह से पुलिस आसिफ को Remand पर लेने के लिए आवेदन नहीं दे सकी उलीडीह थानेदार मेघनाथ मंडल ने बताया कि कोर्ट खुलने के बाद पुलिस आसिफ को रिमांड पर लेगी।
बैंक डकैती को अमित सिंह लीड कर रहा था
आसिफ समस्तीपुर बाढ़ का रहने वाला है उसे धनबाद लूटकांड (Robbery) के दौरान पकड़ा गया था। उससे धनबाद जाकर पूछताछ की गई थी। आसिफ ने पुलिस को बताया था कि बैंक डकैती की घटना को बेऊर जेल में बंद सुबोध सिंह के इशारे पर अंजाम दिया गया था।
बैंक डकैती में बिहार समस्तीपुर (Bihar Samastipur) के 8 बदमाश शामिल थे। इसमें आसिफ, रमेश ठाकुर, अमित सिंह, पप्पू सिंह, गुड्डू उर्फ प्रोफेसर, मांझी उर्फ पासवान उर्फ छोटू, सोनू सिंह उर्फ खगेन नारायण सिंह तथा मुन्ना माइकल उर्फ राजा शामिल हैं। पुलिस को आसिफ से पूछताछ में कई अन्य सबूत मिलने की संभावना है।
बैंक डकैती (Bank Robbery) को अमित सिंह लीड कर रहा था। बिष्टुपुर में केनरा बैंक गेट के पास छगनलाल के कर्मचारी से 32 लाख रुपए लूटकांड में भी आसिफ से गिरोह के साथियों के ठिकानों का पता चलने की संभावना है।