BSC Nursing Entrance Competitive Exam: झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित BSc Nursing (बेसिक-पोस्ट बेसिक) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (Entrance Competitive Exam) शनिवार को रांची के सात केंद्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा को कदाचारमुक्त वातावरण में कराने को लेकर सदर SDO Utkarsh Kumar ने धारा-163 के अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की है, जो 28 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेगा।
इन परीक्षा केन्द्रों पर रांची DC राहुल कुमार सिन्हा और SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) के जरिये पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने, हथियार लेकर चलने, लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी रहेगी।
इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा
BSc नर्सिंग (बेसिक)
-बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (ट्रस्ट), देवी दर्शन मंदिर रोड गेतलातू, नेवरी विकास, रांची।
-R.T.C हाई स्कूल हिन्दी मीडियम, P.H.E.D. बुटी रांची।
-ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल, रोड नं-05 प्रेम नगर हेसाग हटिया, रांची।
-सत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल डॉ. कामिल बुलके पथ, पुरुलिया रोड़, रांची।
-संत अन्ना इंटरमिडिएट कॉलेज पुरुलिया रोड रांची -संत जॉन हाई स्कूल , कर्बला टेंक रोड, रांची।
BSc नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) के लिए
-R.T.C हाई, स्कूल हिन्दी मिडियम, पी.एच.ई.डी. बूटी, रांची।