खूंटी में विशेष पशु चिकित्सा शिविर में हुई 311 मवेशियों की जांच

News Alert
1 Min Read

खूंटी: जिला पशुपालन विभाग (District Animal Husbandry Department) की ओर से जिले की विभिन्न पंचायतों में अलग-अलग निर्धारित तिथियों को दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसका उद्धेश्य पशुओं में होने वाले संक्रामक रोग व अन्य बीमारियों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कर पशुपालकों को जागरूक करना है। अड़की प्रखंड के बाड़ीगड़ा ग्राम में गुरुवार को विशेष पशु चिकित्सा शिविर (Veterinary Camp) का आयोजन किया गया।

311 पशु-पक्षियों को चिकित्सकीय Test कर मवेशी पालकों को परामर्श दिया गया

शिविर में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अड़की Dr. संजीव कुमार सिंह की निगरानी में 311 पशु-पक्षियों को चिकित्सकीय Test कर मवेशी पालकों को परामर्श दिया गया।

शिविर में आये 37 पशुपालकों के बीच कर Free दवा का वितरण किया गया। शिविर के कार्य निष्पादन में पशुपालन कार्यालय अड़की के कर्मी सहित अन्य ने सहयोग किया।

Share This Article