कोडरमा में अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

कोडरमा: नवलशाही पुलिस (Nawalshahi Police) ने बुधवार को अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस के साथ दो नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

इसे लेकर नवलशाही Police SI रंजीत कुमार की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इसमें सूरज कुमार ( 21) सहित दो अन्य नाबालिग के खिलाफ Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Mobile को चेक करने पर हाथ में कट्टा लिए Photo को देख पूछताछ की

FIR में कहा गया है कि थाना क्षेत्र के पुरनाडीह स्थित पंचायत भवन में हुई चोरी मामले में Police छापेमारी कर रही थी। थाना में मामला दर्ज किया गया था।

जांच में छापेमारी के दौरान सूचना मिली थी कि एक अभियुक्त विवेक कुमार फुलवरिया पुरनाडीह क्षेत्र में घुम रहा है।

सूचना पाकर उसके घर पहुंचकर Police ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर पुरनाडीह पंचायत भवन मे चोरी किए गए सामानों के सबंध में पूछताछ की। उसके Mobile को चेक करने पर हाथ में कट्टा लिए Photo को देख पूछताछ
की।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ के क्रम में बताया कि पूरनाडीह के सूरज कुमार ने हथियार रखने के लिए दिया था। इसके बाद Police उसे गिरफ्तार (Arrest) करते हुए सूरज कुमार के घर पहुंच कर उसे भी गिरफ्तार किया।

सूरज ने बताया कि उसने एक अन्य आरोपित ज्योतिष राणा पिता विश्वनाथ राणा ग्राम पूरनाडीह के साथ उक्त हथियार को पचगावां स्थित क्रेसर जाने वाली सड़क किनारे खजूर पेड़ के निचे रखा है।

Police ने आरोपित विवेक कुमार एवं रोहित साव दोनों ग्राम फुलवरिया को पकड़ते हुए मौके पर पहुंचकर हथियार और कारतूस को बरामद कर लिया है।

Share This Article