लोहरदगा: उग्रवादियों के हाथों मारे गए लखन सिंह के पुत्र को सरकारी नौकरी मिलेगी। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आज जिला अनुकंपा समिति की बैठक में यह फैसला हुआ।
बैठक में एकमात्र मामले पर समिति द्वारा विचार किया गया और मृतक के पुत्र को चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में नियुक्त किये जाने की अनुशंसा की गई।
उल्लेखनीय है कि 05 जनवरी, 2001 को ग्राम-चरिमा, कैरो, लोहरदगा में हुए उग्रवादी हिंसा में लखन सिंह की मृत्यु हो गई थी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल और सामान्य शाखा पदाधिकारी नारायण राम उपस्थित थे।