पलामू में बस से कुचलकर व्यक्ति की मौत

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: ज़िले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र से सटे सीमावर्ती इलाका संडा के नज़दीक NH- 139 पर गुरुवार की शाम को Ranchi से सासाराम जाने वाली Bus से कुचलकर एक साईकिल (Cycle) सवार राम प्रवेश प्रसाद बारी (52) की घटनास्थल पर मौत (Death) हो गयी।

10 लाख मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम

राम प्रवेश प्रसाद बारी संडा पंचायत के किसुनपुर गांव निवासी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 10 लाख मुआवजे की मांग को लेकर किया संडा Highway सड़क को किया घंटों जाम कर दिया।

पुलिस जुटी जाम हटाने में

इस कारण आवागमन बाधित हो गया मौके पर अंबा और कुटुंबा की Police पहुंच कर जामकर्ताओं को समझा कर जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई है।

हरिहरगंज थाना प्रभारी (Hariharganj Police Station In-Charge) ने बताया कि Bus की पहचान कर ली गयी है।

Share This Article