रांची: आद्रा मंडल में मालगाडी के अवपथन (Derailment) की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें प्रभावित (Trains Affected) रहेंगीं ।
रविवार को रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 25 जून को रद्द रहेगी।
जबकि ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची –बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा (Steel City – Ranchi – Bokaro Steel City Passenger Special Train Travel) प्रारम्भ 25 जून को रद्द रहेगी।
ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया
इसके अलावा ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है। इनमें ट्रेन संख्या 18628 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi – Howrah Express Train) यात्रा प्रारंभ 25 जून को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – टाटानगर – खड़गपुर होकर चलेगी ।
वहीं दूसरी ओर ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 25 जून को आंशिक समापन गोदपियाशाल स्टेशन (Godpiyashal Station) पर होगा ।