पलामू में चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार में चोरी कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपितों के पास ने 11 डेल कम्पनी का डेस्कटॉप, कीबोर्ड, माउस, सीपीयू, एचपी कम्पनी की बड़ी जेरोक्स मशीन, कलर प्रिंटर, छोटा मशीन, मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नीतीश कुमार रंजन, प्रमोद कुमार और मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 15 मार्च को मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी।

Share This Article