रांची में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार, कहा- थाना पैसा पहुंचाने के बाद भी क्यों पकड़ा?

News Alert
1 Min Read

रांची: रांची में ब्राउन शुगर (Brown sugar) की तस्करी की सूचना पर Police ने कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

ब्राउन शुगर कारोबार की सूचना मिलने के बाद SSP के निर्देश पर एक स्पेशल टीम (Special Team) का गठन किया, जिसका नेतृत्व साइबर DSP यशोधरा कर रही थी। टीम ने कांटाटोली में जाकर जानकारी जुटाई।

ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार

इसके बाद लोअर बाजार थाना को बिना सूचना दिए कार्रवाई की गई। Police ने यूनि हाइट्स के Top Floor पर ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया।

हम तोलोअर बाजार थाना में पहुंचाते है

जैसे ही Police महिला को गिरफ्तार(Arrest) की तो महिला ने कहा, हम तो हर माह वक्त से पैसा लोअर बाजार थाना में पहुंचाते है, तो मुझे क्यों पकड़ रही है।

गिरफ्तार महिला डाल्टनगंज की रहने वाली है और वहीं से ब्राउन शुगर (Brown Sugar) मंगा कर रांची के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करवाती थी। Police पूरे मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article