टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा, बाइक पर सवार चार युवक गिरकर घायल

Central Desk
1 Min Read

Accident Happened Near toll Plaza : रविवार की शाम, टोल प्लाजा मांडर (Toll Plaza Mandar) के पास एक ही बाइक पर सवार चार युवक गिरकर घायल हो गए हैं। घटना मांडर की बोंडो दर्जीजाड़ी निवासी में हुई।

रोनाल्डो मिंज, अमित एक्का, अभिषेक मिंज, और सहदेव तिग्गा इन चारों युवकों में शामिल हैं। सभी का इलाज मांडर रेफरल अस्पताल (Mandar Referral Hospital) में किया गया है। हादसे के संदर्भ में विस्तार से छानबीन जारी है।

Share This Article