Land Scam Case : जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में आरोपी जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा (Shekhar Kushwaha) को अरेस्ट करने के बाद ED ने कई खुलासे किए हैं।
सूत्रों पर आधारित एक रिपोर्ट के अनुसार, Ranchi के चेशायर होम रोड स्थित 100 करोड़ से अधिक की 4.83 एकड़ जमीन को 1 करोड़ खर्च कर हड़पने की साजिश रची गई थी।
इस जमीन को हड़पने की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड में जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के अलावे अफसर अली, विपिन सिंह और सद्दाम हुसैन प्रमुख थे।
ED ने किये बड़े खुलासे
जांच के दौरान ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने इस बात का खुलासा किया है कि चेशायर होम रोड स्थित 4.83 एकड़ जमीन हड़पने के लिए गिरफ्तार शेखर कुशवाहा, प्रियरंजन सहाय और नेपाल महतो ने मंगला महतो और कैला महतो के वंशज दिलेश्वर, गबेश्वर, राजनारायण, दिलनाथ और जितेंद्र महतो को 2 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट किया था। जो 18 नवंबर 2021 को किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबक, शेखर कुशवाहा ने एग्रीमेंट के एवज में 20 लाख, विपिन सिंह ने प्रियरंजन सहाय को 10 लाख और प्रियरंजन सहाय यने 40 लाख रुपए नकद दिए थे।
इसके बाद साल 2022 मई को कोलकात्ता में होटल पियरलेस में बैठकर इन्होंने इस जमीन के फर्जी कागजात तैयार किए।
इसका खुलासा ED ने सद्दाम के मोबाइल से मिली एक तस्वीर से की है।