DC Meeting : रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC Varun Ranjan ने शुक्रवार को समाहरणालय में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से जुड़े कार्यों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में उन्होंने पुलिस, खनन, उत्पाद और वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
DC ने कहा कि सभी चेक नाकों को जल्द से जल्द क्रियाशील किया जाए और अवैध बालू खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
अवैध शराब निर्माण बंद कराने का आदेश
उन्होंने जिले में अवैध शराब निर्माण को बंद करने और संबंधित अड्डों की सूची तैयार करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके साथ ही अंतर्राज्यीय और प्रमुख अंतर-जिला चेक पोस्टों पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही।
लाइसेंसी हथियार जमा कराने का आदेश
वाणिज्य कर विभाग को कर्नाटक की तर्ज पर फ्रीबीज की सूची तैयार करने और ई-वे बिल के आधार पर वाहन सीज़ करने की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
साथ ही, सभी थानों को 21 अक्टूबर 2024 तक लाइसेंसी हथियार (Licensed Weapons) जमा कराने और गैर-जमानती वारंट पर त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया।
डोडा, अफीम और गांजा की बिक्री को पूर्णतः बंद करने और जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
इस बैठक में DDC दिनेश कुमार यादव, SSP चंदन कुमार सिन्हा, सिटी SP राजकुमार मेहता, ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल समेत अन्य विभागीय और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।