मांडू से भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल नहीं देंगे इस्तीफा, विधानसभा में…

Digital Desk

Jaiprakash Bhai Patel will not Resign : कांग्रेस (Congress) में शामिल होकर हजारीबाग (Hazaribagh) से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने वाले भाजपा के मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल (Jaiprakash Bhai Patel) इस्तीफा (Resign) नहीं देंगे।

वह भाजपा फोल्डर (BJP Folder) के ही साथ विधानसभा (Assembly) में रहेंगे।

पटेल के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने दलबदल की शिकायत स्पीकर रबींद्र नाथ महतो से की थी। इस मामले को स्पीकर के न्यायाधीकरण ने संज्ञान लिया था। दोनों ही पक्षों को जवाब देने के लिए कहा गया था।

विधायक जेपी पटेल और प्रतिपक्ष के नेता को 6 जून तक स्पीकर को अपना-अपना पक्ष भेजने को कहा गया था। इस मामले में दलबदल के आरोप में घिरे जेपी पटेल टालमटोल कर रहे हैं।

स्पीकर द्वारा नोटिस किये जाने के बाद उनका जवाब नहीं आया है। एकबार फिर पटेल ने छह सप्ताह का समय मांग लिया है। अब स्पीकर महतो पर निर्भर करता है कि वह कितना समय देंगे।

सीता ने इस्तीफा का मूल कॉपी नहीं भेजा

जामा से झामुमो विधायक सीता सोरेन (Sita Soren) ने मेल से इस्तीफा दिया था। विधानसभा ने उनके इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया।

विधानसभा की ओर से कहा गया था कि इस्तीफे की मूल कॉपी भेजें। सोरेन की ओर से विधानसभा को इस्तीफे की मूल कॉपी नहीं मिली है।

इसके साथ ही सीता सोरेन ने विधानसभा के मेल आइडी पर इस्तीफा ना भेज कर स्पीकर के व्यक्तिगत मेल पर भेजा है।

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा बागी होकर लोकसभा का चुनाव लड़े। लोबिन को झामुमो ने निष्कासित कर दिया है।

चमरा लिंडा को निलंबित किया गया है। लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा विधानसभा में झामुमो के ही फोल्डर में बैठेंगे। इन दोनों विधायकों के खिलाफ विधानसभा को दलबदल की शिकायत नहीं मिली है।