धनबाद में पांच ठिकानों पर CBI की रेड, तीन गिरफ्तार

मंगलवार सुबह करीब 4:26 बजे CBI की यह रेड खत्म हुई। गुरपाल सिंह के यहां से सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को भी जब्त किया है।

Central Desk
1 Min Read

CBI Raid in Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिले के पांच जगहों पर CBI दिल्ली की टीम ने सोमवार देर शाम को छापेमारी (Raid) करने पहुंची।

CBI की टीम ने धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी स्थित फेमस रेडियोजॉलिस्ट डॉ. प्रणय पुर्वे उर्फ एसपी पूर्वे, मटकुरिया में जीटीएस कंपनी के मालिक गुरपाल सिंह के घर व दफ्तर, इनकम टैक्स ऑफिस, सरायढेला के अमन दारूका और पुराना बाजार निवासी अशोक चौरसिया के आवास में छापा मारा।

करीब 10 से 11 घण्टे तक चले इस रेड के बाद दिल्ली सीबीआई की टीम ने तीन लोगों जीटीएस आउटसोर्सिंग मालिक के गुरपाल सिंह, डॉ एसपी पूर्वे व एक अन्य को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई।

मंगलवार सुबह करीब 4:26 बजे CBI की यह रेड खत्म हुई। गुरपाल सिंह के यहां से सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को भी जब्त किया है।

वहीं धनबाद इनकम टैक्स ऑफिस में इन कारोबारियों से जुड़े आयकर के लेनदेन की जांच की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article