गिरिडीह में कार से नकली शराब बरामद, एक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले की देवरी थाना पुलिस ने शनिवार को नकली शराब लोडेड वाहन (Liquor Loaded Vehicle) को पकड़ा है।

पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोचने के साथ उसके इनोवा वाहन से ब्रांडेड कंपनियों (Branded Companies) की 19 पेटी नकली शराब को जब्त किया है।

वाहन में लोड शराब की सारी पेटियां नकली

पुलिस की शुरुआती जांच में साफ हुआ कि इनोवा वाहन में लोड शराब की सारी पेटियां नकली हैं। इसका अवैध कारोबार किया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में पचंबा थाना इलाके के मोहनपुर निवासी शोएब अंसारी (Shoaib Ansari) उर्फ सोहेबुद्दीन को गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेज दिया गया है।

Share This Article