झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी, चार प्रतिशत मानदेय बढ़ने का रास्ता साफ

Central Desk
1 Min Read

Para Teachers News : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। इस बीच राज्य के पारा शिक्षकों (Para Teachers) यानी सहायक अध्यापकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

उनके मानदेय (Honorarium) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी का रास्ता स्पष्ट हो गया है। वित्त विभाग के अनुसार, शिक्षकों के मानदेय में प्रति वर्ष की बढ़ोतरी उनके मूल मानदेय के आधार पर ही होगी।

शिक्षा विभाग को मिला वित्त विभाग का मार्गदर्शन

गौरतलब है कि सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 के मुताबिक, शिक्षकों के मानदेय में प्रति वर्ष चार फीसदी की बढ़ोतरी होनी है।

इस पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नियमावली के प्रावधान को लेकर वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा था। अब
वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों के मानदेय में प्रति वर्ष की बढ़ोतरी उनके मूल मानदेय के आधार पर ही होगी। नियमावली में मानदेय बढ़ोतरी के आधार का स्पष्ट उल्लेख नहीं था।

अब वित्त का मार्गदर्शन मिलने के बाद शिक्षकों को वर्ष 2024 में बढ़े हुए मानदेय के भुगतान मानदेय के भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के मानदेय में एक जनवरी 2023 से चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

Share This Article