कोडरमा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली मासूम की जान

News Alert
1 Min Read

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत झलपो के अंसारी मुहल्ला में रविवार को Tractor की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत (Death) हो गई।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर (Tractor) तिलैया की ओर से तेज रफ्तार (High Speed) में जा रहा था। इसी क्रम में रोड पर खेल रहे बच्चे मो. शहनवाज को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने बच्चे को निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती करवाया। वहां से Sadar Hospital भेज दिया गया।

चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया

सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में बच्चे की नाजुक स्थिति देखकर Ranchi रेफर कर दिया गया। रांची ले जाने के क्रम में मांडू में हालत काफी खराब होते देख मांडू में एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

फिर तिलैया थाना में परिजनों ने मामला दर्ज करवाया। Police ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा दिया है।

Share This Article