मोबाइल में गेम खेलते वक्त अचानक हुआ ब्लास्ट, 9 वर्षीय मासूम जख्मी

Central Desk
1 Min Read

Innocent Injured Due To Smartphone Blasts : धनबाद (Dhanbad) जिले के कलियासोल प्रखंड के आसनलिया (Asanliya ) के जोरोटांड़ में शनिवार Smartphone पर गेम खेलने के दौरान फोन अचानक से फट गया।

जिससे गेम खेल रहा 9 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए SNMMCH के सर्जिकल ICU में भर्ती कराया गया।

बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे चाचा मंटू गोराइ ने बताया कि शनिवार को बच्चा घर में पिता के मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ Mobile फट गया। धमाके से मोबाइल के छोटे-छोटे टुकड़े उसके पेट व छाती में घुस गये।

चेहरे पर भी जख्म हाे गए है। घटना के बाद तत्काल उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने SNMMCH रेफर कर दिया।

Share This Article