…और इस तरह दामाद ने सास को गोली मारकर कर दिया घायल, साढू के बेटे..

Central Desk
1 Min Read

Khunti Shot and Injured: एक मामूली पारिवारिक विवाद को लेकर रायकेरा टोंगरी टोली (Raikera Tongri Toli) में दामाद अजीत गुड़िया ने सास लिच्छी मुंडाईन और साढ़ू के बेटे 17 वर्षीय कमल आइंद को गोली मार दी। दोनों को कमर से नीचे गोली लगी है।

परिजन उन्हें गंभीर स्थिति में RIMS ले गए हैं। घटना बुधवार देर रात करीब 11.45 बजे की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अजीत गुड़िया फरार है।

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कामडारा थाना (Kamdara Police Station) प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि आरोपी अजीत खूंटी (Khunti) जिले के रनिया स्थित गरई तोकेन गांव का रहने वाला है।

करीब पांच वर्ष पहले उसका अपनी पत्नी सूरजमनी तोपनो से तलाक हो चुका है। सूरजमनी अभी मुंबई में काम कर रही है। अजीत सास और साले पर दबाव बनाता था कि वे लोग सूरजमनी को उसके पास रहने को भेज दे। नहीं मानने पर उसने गोली मारने जैसा कदम उठा लिया।

Share This Article