झारखंड चुनाव के बीच कोडरमा में पुलिस की बड़ी छापेमारी, करोड़ों की नकदी और अफीम बरामद

Central Desk
1 Min Read

Raid in Koderma : विधानसभा चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के बीच Koderma जिले में पुलिस ने सोमवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी (Raid) में करोड़ों रुपए, अफीम और अन्य अवैध सामग्री जब्त की है।

भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी है। वहीं पुलिस ने इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा के पुलिस अधीक्षक (SP) को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने देर रात ग्राम वृंदा में स्थित सुखदेव रजक के घर छापेमारी की।

छापेमारी दल में SDPO, DSP और आयकर विभाग की टीम भी शामिल थी। पुलिस ने जैसे ही बड़ी संख्या में नकदी बरामद की, आयकर विभाग को भी सूचित किया गया।

यह छापेमारी सोमवार की देर रात करीब 2:00 बजे शुरू की गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बड़ी में होटल चलाता है सुखदेव रजक

सुखदेव रजक बरही में एक होटल चलाता है। हालांकि अब तक छापेमारी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वह अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो सकता है।

Share This Article